कबीरधाम

ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे यातायात के आरक्षक आवारा पशू से टकराकर हुये चोटिल

रात के अंधेरे में आमने सामने से गाड़ी आने पर नही दिखाई पड़ता सड़क पर बैठे मवेशी

प्रतिदिन आवारा मवेशी से लोग टकराकर हो रहे है दुर्घटना ग्रस्त

लोग सुबह होते ही दूध निकाले अपने अपने घर ले जाते है फिर उन्हें सड़क पर लाकर छोड़ दिया जाता है

मुख्य मार्गो पर जाम लगा रहे आवारा मवेशी, बन रहे हादसे का कारण

मार्गो पर जाम लगा रहे आवारा मवेशी, बन रहे हादसे का कारण रोड में बैठे , खड़े आवारा मवेशी नगरीय प्रशासन द्वारा मवेशियों को हटाने के लिए नहीं की जा रही कोई कार्यवाही

प्रतिदिन लोग हो हादसे का शिकार

कवर्धा- नगर की मुख्य सड़कों सहित हाइवे पर घूम रहे आवारा मवेशी हादसे का कारण बन रहे हैं। जिससे लोगों को अपनी जान का खतरा बना हुआ है। नगर के बस स्टैंड, मुख्य चौराह, नवीन बाजार, अलाल चौक, मिनीमाता चौक, रायपुर नाका, लोहारा नाका, लालपुर रोड पर दिन भर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही यहां आए दिन हादसे भी हो रहे फिर भी नगरीय प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कवायद नहीं कर रहा है।

लोहारा रोड में आवारा मवेशियों की भरमार बनी हुई है। जिससे लोगों को हादसे का शिकार हो रहे है।आवारा मवेशियों के वाहनों से टकराने की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने को यहां नगरीय प्रशासन से आवारा मवेशियों को पकड़वाकर जंगल में भिजवाए जाने की मांग की है।

Traffic of traffic returning home after completing duty, striking a stray animal bombshell

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!