कवर्धा- हाईटेक बस स्टैंड स्थल पर पौधा रोपड़ किया गया
कवर्धा- हरियर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत आज कवर्धा के न्यू हाईटेक बस स्थल पर पौधा रोपड़ किया गया। पौधा रोपड़ कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद, जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी और कवर्धा शहर में पर्यावरण संरक्षण और सवंर्धन के लिए लगातर प्रयास कर रही हरीतिमा ग्रुप के सदस्य और जिला स्तर के अधिकारी-कर्मचारी शामिल गए।सभी लोगो के द्वारा यहाँ छाया दार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। कलेक्टर श्री शरण ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में जिले के समस्त निवासियों को प्रतिवर्ष एक-एक पौधा लगाने की अपील की। पालिका अधिकारी ने बताया कि आज यहाँ हाईटेक बस स्टैंड स्थल पर, बरगद,पीपल, आम, अर्जुन, सहित अन्य छाया और मौसमी फलों के विभिन्न प्रजातियों के लगभग ढाई सौ पौधे लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले हरियर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 4 लाख 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।