breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
कवर्धा- चिल्फी के जंगल में बाघ देखकर रोमांचित हो उठे पर्यटक
बाघ के साथ ली सेल्फी, वीडियो भी बनाये
कवर्धा- चिल्फी के जंगल में बाघ देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. पर्यटकों ने बाघ के साथ सेल्फी ली और वीडियो भी बनाये. पर्यटक चिल्फी घाटी से होते हुए मध्यप्रदेश के सुपखार जा रहे थे. रास्ते में बेंदा गांव के पास अचानक बाघ दिख गया. कार पर सवार पर्यटकों ने अपनी गाड़ी रोक दी. पर्यटक गौहर खान ने बताया कि इतना नजदीक से बाघ उन्होंने पहली बार देखा है. इस लम्हे से वे बेहद रोमांचित हैं. वही एक और पर्यटक वीडियो में कहते नजर आ रहा है कि उन्होंने तो आज तक बाघ ही नहीं देखा था. उन्होंने इतने कम फासले से पहली बार बाघ देखा है. कुछ दिनों से बेंदा गांव के आसपास ग्रामीण भी बाघ की दहाड़ सुन रहे थे।