कबीरधामछत्तीसगढ़राजनांदगाव

सही अर्थों में आज जम्मू-कश्मीर आज़ाद हुआ है – राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पाण्डेय

राजनांदगांव- केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किया है। इसके पारित होते ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा। लद्दाख भी केंद्र शासित प्रदेश कहलाएगा, लेकिन वहां विधानसभा नहीं होगी।

श्री संतोष पाण्डेय जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों द्वारा लिया गया यह निर्णय ऐतिहासिक है और पूरा देश इससे खुश है। राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का ये स्वर्ण पल हमारे मनमस्तिष्क में हमेशा अंकित हो जाएगा। आज जन संघ के समय से संजोया हुआ करोड़ों भारतियों का सपना साकार हुआ है। इस फैसले से लद्दाख की जनता के साथ भी आज न्याय हो गया। लद्दाख का भी तेज़ी से विकास होगा और जनता के जीवन में खुशहाली आएगी।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब आतंकवाद नहीं बचेगा। यह भ्रष्टाचार से मुक्त होगा अैर इसका दसों दिशाओं में विकास होगा। सही अर्थों में आज जम्मू-कश्मीर को आजादी मिली है और वे भी अब विकास की मुख्य धारा से पूर्ण रूप से जुड़ेंगे। आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे। अनुच्छेद 370 की समाप्ति देश के लिए गौरव और उल्लास का अप्रतिम क्षण है। गर्व के इस अनूठे पल की देश और देशवासियों को बधाई।

आज एक सपना था जो साकार हुआ है, एक संकल्प था जो पूरा हुआ है। आज श्रद्धेय श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय एवं हजारों और राष्ट्रभक्तों का सपना पूरा हुआ। हम उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। इस ऐतिहासिक संकल्प और निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और कैबिनेट के सभी मंत्रियों का धन्यवाद।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!