स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया करेंगी ध्वजारोहण
कवर्धा- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिले के प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया जिला मुख्यालय कवर्धा के आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वाजारोहण कर करेंगी। श्रीमती भेड़िया परेड की सलामी लेंगी और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद परेड का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम में हर्ष फायर और मार्च पास्ट के बाद शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। समारोह में पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथि प्रस्थान करेंगी।
In-charge minister of the district, Mrs. Anila Bhedia will flag hoisting at the main function on Independence Day