लगातार हो रही बारिश से हाई अलर्ट पर प्रशासन
कलेक्टर ने आम जनता से की सतर्क रहने की अपील
कवर्धा- कबीरधाम जिलें में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सकरी नदीं में लगतार बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए डूबान क्षेत्रों के निवासरत लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए अनुविभागीय अधिकरी राजस्व और नगर पालिका अमले के निर्देश दिए है। उन्होने आज सुबह कवर्धा के सकराघाट, समनापुर मार्ग नदी, और कवर्धा से समीपस्थ ग्राम रौचन और सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों से कवर्धा,सहसपुर लोहारा, पंडरिया और बोड़ला के वनांचल क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति की जानकारी भी ली
(लोहारा ब्लाक के ग्राम टाटिकसा की वीडियो है जहाँ लगातार हो रही बारिश से पुल पुलिया उफान पर है)
उन्होंने आज रात सें लगातार हो रही बारिश के कारण प्रशासन को मुस्तैद रहने के साथ ही आमजन से भी नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने भारी बारिश को देखते हुए नदी-नालों के जलस्तर पर भी नजर बनाए रखने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं तथा डुबान वाले क्षेत्रों के लोगों को भी सतर्क रहने को कहा है। ऐसे इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को आगाह करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए चिन्हांकित स्थानों में राहत शिविरों के संचालन के लिए भी पूरी तैयारी रखने के साथ ही सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।