शिव को प्रसन्न करने विप्र महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव
सावन झूला का लिया आनन्द, अनेक गेम के साथ पुराने गीतों पर थिरके
कवर्धा- सावन का महीना शिव भक्ति का पवित्र महीना है। गीत-संगीत, आनन्द उत्सव मनाकर भगवान शिव को प्रसन्न करने व उमंग-उत्साह के लिए प्रार्थना करने के उद्देश्य से कवर्धा महिला ब्राम्हण समाज के तत्वाधान में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम गत 4 अगस्त को लोहारा रोड स्थित होटल ठाठ में रखा गया था।
महिला ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष श्रीमती मधु तिवारी ने आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि समाज की महिलाओं को सक्रिय करने व अपने सनातन संस्कारों से जोड़े रखने के उद्देश्यों से महिला ब्राह्मण समाज द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सावन महोत्सव भी इसी कड़ी में मनाया गया। इस अवसर पर सावन झूला सजाया गया था, गीत,संगीत,भजन,नृत्य की प्रस्तुति विप्र महिलाओं द्वारा दी गई। इस अवसर पर अनेक गेम भी खेले गए। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। श्रीमती तिवारी ने बताया कि सावन महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में श्रीमती अनिता तिवारी, श्रीमती पूजा चौबे, श्रीमती तूलिका शर्मा, श्रीमती अचर्ना तिवारी व श्रीमती नीलिमा तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में समाज के विकास, प्रतिभावान बच्चों व महिलाओं को प्रोत्साहित करने पर भी चर्चाएं हुईं व इन विषयों पर खुले मंच से सबका सलाह आमंत्रित किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में समाज की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मनोरमा तिवारी, श्रीमती,श्रीमती रेणु शर्मा,श्रीमती ज्योत्स्ना उपाध्याय, श्रीमती वीणा शुक्ला,श्रीमती कावेरी शर्मा समेत लगभग 75 विप्र महिलाएं शामिल हुईं। बच्चों ने भी उमंग के इस अवसर का आनन्द लिया। कार्यक्रम के अंत में विप्र महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।