दीपका एरिया में कोल इंडिया निजीकरण के विरोध में तीनो श्रमिक संगठनो ने सयुंक्त रूप से प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा
सुशील तिवारी की रिपोर्ट
कोल इंडिया बचाने श्रम संगठन ने दीपका में भारी हुंकार
गेवरा दीपका – देश मे शासकीय उद्योगों के निजीकरण को मोजूदा केंद्र सरकार जिस तेज गति से अपना रही है जिसके विरोध में उतरे तीन श्रमिक संगठनों ने अपना विरोध शुरुआत कर दिया ।आज इसी कार्यक्रम में दीपका क्षेत्रीय मुख्यालय में जाकर तीनो श्रमिक संग़ठन के एचएमएस, सीटू,एटक के नेताओ ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अपने लाल झंडा तैनाती के साथ एसईसीएल क्षेत्रीय मुख्यालय में महामहिम राष्ट्रपति के नाम से महाप्रबंधक के समक्ष ज्ञापन दिये। धरना प्रदर्शन में तीनों श्रमिक संगठनों के प्रमुखों ने अपने अभिभाषण में यही कहा देश के मजदूर साथियों आप सब एकजुट हो जाओ कि कोल इंडिया का विघटन की जो तैयारी भारत सरकार के द्वारा की जा रही है उसके खिलाफ हम डट कर संघर्ष करेंगे।और हम ये होने नही देंगे एकता बनाकर लड़ना होगा देश की इतनी बड़ी लड़ाई को लड़ने के लिये तीन श्रमिक संगठन आगे आये।