breaking lineकबीरधाम
पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री का प्रेस कांफ्रेंस एवं पत्रकार मिलन कार्यक्रम का किया बहिष्कार
कवर्धा- पहली बार जिले के दौरे पर आई जिले की प्रभारी मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस व पत्रकार मिलन कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया विरोध, सर्किट हाउस में मौजूद होने के बाद भी प्रभारी मंत्री समय नही पहुची पत्रकारों से चर्चा करने। पत्रकारों ने 1 घंटा इन्तजार करने के बाद भी मंत्री के सही समय पर नही पहुँचने एवं घण्टो इंतज़ार करने के बाद कायक्रम का बहिष्कार किया गया।