छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा बहनों के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा कल
कवर्धा- रक्षाबंधन के अवसर पर छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा लगातार चौथे वर्ष भी बहनों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था किया गया है। छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा बहनों के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा कार्यक्रम के तहत कल 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से समस्त बहनों के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा व्यवस्था की गई है। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा व पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत करेगें। इस अवसर पर छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर ने बताया कि गांव शहर से आने जाने वाले सैकड़ो बहनों को इस नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा का लाभ मिलेंगा। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा व पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साहू, राजीव कांग्रेस महिला संगठन की जिलाध्यक्ष पदमा राजपूत, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष वर्षारानी ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। जिला अध्यक्ष राकेश यादव व जिला महासचिव दीपक ठाकुर ने सभी पत्रकार साथियों को कार्यक्रम मे उपस्थित होने की अपील की गई।