breaking lineकबीरधाम
न्यू मारवाड़ी राजस्थान थाली सेंटर का कुक फाँसी लगाकर की आत्महत्या
कवर्धा- मारवाड़ी भोजनालय में लगभग 6 वर्षो से कार्यरत मूलतः ग्राम रेडमलसर थाना पाँचोडी जिला जोधपुर राजस्थान निवाशी हीरा पिता पुनाराम उम्र लगभग 23 वर्ष की लाश फाँसी के फंदे में लटकते मिली । मामला बीती रात की है । हीरा 6 माह पूर्व विवाह किया था। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नही है मौजूद पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र कवर्धा का है।