दुर्ग से अपहृत बच्चे को पुलिस ने देर रात 1 बजे बरामद किया
दुर्ग आईजी ने की पुष्टि- बच्चा सलामत
दुर्ग से अपहृत बच्चे को पुलिस ने देर रात 1 बजे बरामद किया
दुर्ग- दुर्ग के बोरसी इलाके से कल बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक बालक का अपहरण कर लिया था।जिस बच्चे का अपहरण हो गया था वह बच्चा मिल गया 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खोज निकाला। 4 वर्षीय मौलिक साहू पुलिस को सोमनी के पास मिला। बच्चे के अपहरण की खबर लगते ही दुर्ग पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई थी। पुलिस की सक्रियता के दबाव में आरोपी बच्चे को सोमनी में छोड़कर भाग निकले। दुर्ग आई.जी. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रात करीब 1 बजे सोमनी से बच्चे को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी यूपी-बिहार के नहीं हैं बल्कि उनके पास-पड़ोस के ही हैं। मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का गृह जिला होने के कारण मामला काफी महत्वपूर्ण हो गया था। बच्चे के सकुशल बरामद होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।दुर्ग आईजी ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा करेंगे।उन्होंने इस मामले में लगी पूरी पुलिस टीम को बधाई दी। पुलिस की सक्रियता से बच्चे के परिजन किसी अनहोनी से बच गए और उनके घर का चिराग सकुशल घर आ गया।
The kidnapped child was recovered from the fort by 1 pm