कोरबा
डॉक्टर और नर्स की लड़ाई में भुगतना अब मरीजो को पड़ रहा है
सुशील तिवारी की रिपोर्ट
आलम यह है डॉक्टर साहब अब मरीजो को गाड़ी पार्किंग में देख रहे है
गेवरा- दीपका के प्रगति नगर डिस्पेंसरी में अस्पताल के बाहर साइकिल स्टैंड में बैठकर डॉक्टर ने इलाज किया मरीजों का । स्टाफ नर्स दीपा दास और डॉक्टर यू पी सिंह समेत अस्पताल स्टाफ का बढ़ रहे विवाद ने तूल पकड़ा
डॉक्टर ने लगाया नर्स पे आरोप
नर्स ने लगया डॉक्टर पर मानशिक प्रताड़ना का आरोप
लिहाजा मामला जो भी अब भुगतना मरीजो को पड़ रहा है।
दीपका जीएम बाल कृष्ण चांदोरा ने कहा मामले में जांच कमेटी बना दी गई है उसके बाद लिया जाएगा एक्शन ।