सहायक संचालक श्री काशी का स्थानांतरण के बाद स्मृति चिन्ह भेंट की गई
कवर्धा- जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक (जिला जनसंपर्क अधिकारी) श्री अटल बिहारी काशी का रायपुर तबादला होने के फलस्वरूप उन्हें भारमुक्त कर बिदाई दी गई। उन्होंने एक वर्ष 5 माह तक कबीरधाम जिले में अपनी सेवाएं दी। जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के अंतर्गत श्री काशी का तबादला जनसम्पर्क संचालनालय रायपुर में हुआ है तथा उन्हें गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू का पीआर की जिम्मेदारी दी गई है। श्री काशी ने जिले में शासन- प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए श्री गुलाब डड़सेना को दायित्व सौंपा है। जनसम्पर्क कार्यालय परिवार की ओर से श्री काशी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर पत्रकार श्री भुवन पटेल, जनसंपर्क विभाग के श्री गुलाब डड़सेना, श्री ईस्वर आडिल, श्री चम्पा लाल ढाले,श्री राम सिंह बघेल, श्री पुरेन्द्र चौधरी,श्री करण सिंह ठाकुर एवं जिवेंद्र ठाकुर उपस्थित थे