breaking lineकबीरधाम
लुटेरों ने चैन इसनेचिंग करते समय महिला पर किया जानलेवा हमला
कवर्धा- बाइक सवार लुटेरों ने रोका रास्ता, महिला का मंगलसूत्र छीना, विरोध करने पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार। सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र के जरहा नवागांव का मामला। हमले में महिला के कलाई की नस कटने पर लगातार हो रही थी ब्लीडिंग, डेढ़ घंटे चले ऑपरेशन के बाद बची महिला की जान। दो युवकों ने महिला की मंगल सूत्र लूटकर फरार हो गए । वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। बड़े शहरों की तरह कवर्धा में भी वही ग्रामीण क्षेत्रो में लूट व चोरी की वारदात बड़ रही है।