
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। धान से लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिसमें विजय मल्लाह नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद हंगामा, चक्काजाम
दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर मिनीमाता चौक के पास चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने और सकरी पुल के पास स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की।
पुलिस और प्रशासन मौके पर तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।