कबीरधाम
पंडरिया विधायक की नजदीकी रिश्तेदार निज सहायक की संलग्नीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त,मूल कार्यों में होगी वापसी
कबीरधाम कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कवर्धा- पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर की नजदीकी रिश्तेदार निज सहायक श्री सलिल चन्द्राकर की संलग्नीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने आज उनके संलग्नीकरण निरस्त का आदेश जारी किया है। बताया जाता है कि विधायक श्रीमती चन्द्राकर की वह नजदीकी रिश्तेदार है। सलिल चन्द्राकर राजीव गांधी शिक्षा मिशन में लेखपाल (संविदा)कर्मी है। उसे निज सहायक बनाया गया था। निज सहायक बनने के बाद मिशन का विभागीय लेखा और शिक्षा गुणवत्ता अभियान प्रभावित हो रहा था, जिसके कारण उनके संलग्नीकरण समाप्त करने का अनुरोध किया गया था। संलग्नीकरण समाप्त करते हुए खण्ड श्रोत केंद्र पंडरिया में उपस्थित होने के आदेश जारी किया गया है।