breaking lineकबीरधाम
रेस्क्यू करने कोई नही पहुचा, लोग जान खतरे में डाल उफनती हाफ नदी को पार करने मजबूर
कवर्धा- कवर्धा मुख्यालय से 35 km दूर डुमसरा गाँव मे आज सुबह तड़के हाफ नदी के उफान के कारण लगभग 25 लोग फस गये। स्थानिय व प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रशासन के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी व बचाव के लिये रेस्क्यू करवाने को कहा। सूचना पाते ही पंडरिया के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है, वही उनसे बचाओ कार्य के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि पानी का बहाव कम हो रहा है वे स्वम बाहर आ जाएंगे। खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की रेस्क्यू नही की गयी है।