कबीरधाम

मजदूर से लेकर किसान और कोटवार से लेकर कलेक्टर सभी को मिलेगा राशन-मंत्री श्री मोहम्मद अकबर

मंत्री श्री अकबर कवर्धा और सहसपुर नगरीय निकायों के नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण शिविर में शामिल हुए

कवर्धा- प्रदेश के वन, परिवहन एवं आवास पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के कवर्धा और सहसपुर लोहारा में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया था उन सभी वायदों को सरकार में आते ही पूरा कर रहे है। राज्य सरकार की नई नीति के आधार पर अब प्रदेश के 65 लाख परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन के दायरे में लाया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश के 58 लाख परिवारों को ही पहले राशन मिलता था। पांच लाख परिवार राशन के दायरे से बाहर था, उन सभी परिवारों में इसके दायरे में शामिल किया गया है। चाहे व भूमिहीन हो या बड़े किसान, चाहे उनके पास झोपड़ी हो या किसी के पास पक्का मकान। सरकार की इस नई नीति से अब गांव के मजदूर से लेकर बड़े किसान और गांव के कोटवार से लेकर कलेक्टर तक इस योजना का लाभ ले सकते है। प्रदेश के 65 लाख परिवारों को राशन देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार ने चार हजार करोड़ रूपए का प्रावधान रखा है।
प्रदेश के वन, परिवहन एवं आवास पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज विधानसभा क्षेत्र के कवर्धा नगरीय में आयोजित तीन अलग-अलग और सहसपुर लोहारा नगर पंचायत में आयोजित नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। कवर्धा में नगर पालिका के कैलाश नगर दैहान में पास आयोजित कार्यक्रम में रामनगर वार्ड के 325 हितग्राही, मां कर्मा वार्ड के 241 हितग्राही, कैलाश नगर वार्ड के 377 हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण किया गया। इसी तरह गंगानगर की शिविर में रविदास नगर के 447 हितग्राही, डॉ भीमराव अंबेडकर के 620 हितग्राही, आदर्श नगर की शिविर में पंडित दीनदयाल नगर के 347 हितग्राही, महामाय वार्ड के 305 हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड प्रदान किया गया। मंत्री श्री अकबर ने सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के कुल 15 वार्ड के 1481 हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड प्रदान करने की शुरूआत की। उन्होने कहा कि नगर पंचायत के सभी हितग्राहियों को उनके नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण करना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री अकबर की उपस्थिति में सभी राशन कार्ड के सत्यापन के बाद पात्र पाए गए सभी हितग्राहियों का नाम पढ़कर सुनाया गया। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि शिविरों में हितग्राहियों का नाम इसलिए पढ़कर सुनाया जा रहा है, ताकि वे अपने नाम स्वयं सुन सकें और जो हितग्राही नहीं आ पाए है, उन्हे भी यह खुशखबरी बता सकें। उन्होने यह भी कहा कि जिन परिवारों का नाम छुट गया है, उन्हे घबराने की जरूरत नही है। छत्तीसगढ की सरकार प्रदेश के सभी परिवारों को नई नीति में शामिल किया है। वे अपना निर्धारित दस्तावेज जमा कराएंगे तो उन्हे भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि हमने किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए धान को 25 सौ रूपए समर्थन मूल्य में खरीदने का वायदा किया था। किसानों का कर्जा माफ करने का वायदा किया था। बिजली बिल हाफ करने का वायदा किया था। इस सभी वायदें को छत्तीसगढ़ सरकार पूरा कर रही है। आज का नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण का कार्यक्रम करके सरकार ने अपना एक और वायदा निभाया है। उन्होने कहा कि प्रदेश के एपीएल परिवारों का भी राशन कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवंशी, श्री रामकृष्ण साहू, श्री मुकुंद माधव कश्यप, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री ऋषि शर्मा, श्री कलीम खान, श्रीमती गंगोत्री योगी, पार्षद श्री उमंग पांडेय उपस्थित थे।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!