breaking lineकबीरधाम

भोजन की तलाश में जंगल से भटकर रियासी इलाके में पहुचा विलुप्त होते जा रहा पेंगोलिन

जंगल से भटककर शहर आ पहुंचा दुर्लभ पेंगोलिन

कवर्धा- जंगल से भटकर शहर की और आये दुर्लभ पेंगोलिन को देख लोग भौचे रहे गए। जिसे लोगो ने किसी तरह अजीब से दिखाई देने वाले जीव को देख डरने लगे वही अजीब से जीव (पेंगोलिन) के मिलने की खबर से आसपास के लोगो की भीड़ लग गई। आनन -फानन में इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों की दिए ततपश्चात मौके में आकर वन विभाग के अधिकारियों ने पेंगोलिन को भोरमदेव अभ्यारण्य के जंगल मे लेजाकर छोड़ेंगे जिससे एक बार फिर दुर्लभजीव की जान बच गयी। वही यह पेंगोलिन बोड़ला के राजमहल चौक निवाशी लेख राम चतुर्वेदी के घर में शौचालय से पकड़ा गया है।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!