शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द जी 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक शङ्करा भवनम् कवर्धा में विराजमान रहेंगे ।
कवर्धा – उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिम्नाय द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निज निवास शङ्करा भवनम् शांतिदीप कालोनी कवर्धा में विराजमान रहेंगे और दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ देंगे 24 सितम्बर एवं 25 सितम्बर को दर्शन दीक्षा ।
शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द जी अपने 70 वें चातुर्मास पश्चात कोलकाता से वापस शङ्कराचार्य आश्रम रायपुर छत्तीसगढ़ पधार रहें हैं , चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के यहां शङ्कराभवनम् शांतिदीप कालोनी कवर्धा में 23 :09 :2019 को शायं 05 :00 बजे विराजमान रहेंगे और धर्मप्रेमियों को दर्शन देंगे । ,रायपुर से स्पेशल वैनिटी वैन द्वारा 23 :09 :2019 मंगलवार को सहसपुर लोहारा के पण्डित देव दत्त शर्मा के यहाँ पहुंचेगे और अपरान्ह 04 : 00 बजे पादुका पूजन सम्पन्न होगी , दर्शन और पादुका पूजन पश्चात शङ्कराचार्य जी कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे ।
जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज 24: 09 :2019 मंगलवार को दिन भर लोगों दर्शन दीक्षा देंगे एवं 25:09:2019 बुधवार को भी लोगों को शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द जी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निज निवास शङ्कराभवनम कवर्धा में दर्शन लाभ देंगे और दोपहर 02: 00 कवर्धा से परमहंसी गंगा आश्रम गोटेगांव झोतेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे ।