breaking lineकबीरधाम
फांसी के फंदे में लटकी मिली युवक युवती की लाश मामला संदिग्ध
कवर्धा- जिले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा आज सुबह फिर एक घटना के पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूत्रों के मुताबिक पौलमी गाँव के ही युवक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही मृतक जय सिंह पिता सोनसिह उम्र 32 जो की शादी शुदा था जिनके 2 बच्चे भी है वही मृतिका सुनीता पिता अंतराम उम्र 17 वर्ष जो कि नाबालिक थी दोनों ने ही साथ फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरी घटना ग्राम पोलमी, थाना कुकदूर क्षेत्र का है घटना स्थल पर कुकदूर पुलिस पहुच कर जांच कर रही बहरहाल अभी फाँसी लगाने का कारण स्पस्ट नही हुआ है।