नगद 1 लाख 62 हजार रूपये और सोना चांदी के जेवरात चोरी, करने वाले आरेपी गिरफ्तार
खिलेस्वर घृतलहरे
बेमेतरा – थाना नवागढ जिला क्षेत्राअंतर्गत में 30 अगस्त 2019 को नवागढ सुकुलपारा में नाबालिग लडकी को छेडखनी करने के आरोप में आरोपी चन्द्रेश सोनकर निवासी सुकुलपारा उम्र 20 साल को अपराध सदर धारा कायम कर 31 अगस्त 2019 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया था। 31 अगस्त 2019 को ही प्रार्थी चन्द्रकांत सोनकर निवासी सुकुलपारा ने 30 अगस्त की रात्रि में नगद 1 लाख 62 हजार रूपये और सोना चांदी के जेवरात चोरी होने कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने थाना क्षेत्र में हो रही अपराधो पर पतासाजी व त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की धर पकड़ करने हेतू आवश्यक निर्देश दिये थे। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं पुलिस अनु. विभागीय अधिकारी राजीव शर्मा के द्वारा थाना नवागढ प्रभारी को दिये गये निर्देश के परिपालन पर अपने थाना स्टाफ के साथ त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की धर पकड़ करने के लिये मार्गदर्शन दिए गये। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए आरोपी की लगातार पतासाजी के दौरान सुकुलपारा निवासी अपचारी बालक को गिर. किया गया। जिसके पास से सोने का लाकेट का पत्ती 14 नग, मंगलसुत्र सोने का लाकेट का पत्ती 07 नग, सोने का झुमका 1 जोडी, सोने का नथ 01 नग, चांदी का 1 जोडी लच्छा, चांदी का जोडी एैठी, चांदी का 01 नग चुडा, चांदी का 01 नग करधन, चांदी का 01 नग हाफ करधन, चांदी का 02 जोडी पैर पट्टी, चांदी का 01 जोडी बिछिया, 01 नग कम्प्युटर का सीपीयू कुल जुमला रकम 01 लाख 20 हजार रूपये को जप्त किया गया था। और पुछताछ कथन के दौरान उसने चोरी की घटना करने में अपने चचेरे भाई चन्द्रेश सोनकर के साथ चोरी करना बताया था। जो कि न्यायिक रिमांड में उप जेल बेमेतरा में निरूद्ध है। जिसके पश्चात आरोपी चन्द्रेश सोनकर का न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर पुलिस रिमांड लिया गया और आरोपी चन्द्रेश सोनकर से पुछताछ करने पर उसने अपने मेमोरेडंम कथन में किये चोरी का पैसा सुकुलपारा शमशान घाट के पास रेत के ढेर में पैसा छुपाना बताया। आरोपी चन्द्रेश सोनकर के निशानदेही में गवाहो के समक्ष रेत के ढेर से प्लास्टिक की बोरी में लिपटा हुआ नगद रकम 1 लाख 62 हजार एवं 01 जोडी सोने का झुमका बरामद किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ उप. निरीक्षक नासिर खान, प्रधान आर. सुरेश सिंह, आर. जितेन्द्र धनकर एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।