रायगढ़

अवैध पार्किग करने पर हो रही वाहनों की जप्ती गलत करने वाले बक्शे नही जायेंगे

जिला चिकित्सालय ओवरब्रिज के नीचे,चैतन्य नगर के सामने,हटरी चौक से हंडी चौक,सुभाष चौक से केवड़ाबाड़ी,एम जी रोड,गांधी पुतला मार्ग पर पर कार्यवाही की अतिशिघ्र आवश्यकता

टिल्लू शर्मा

रायगढ़- आज से शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने अपनी नजरे ततेर ली है.
आज से अवैध पार्किग की गई वाहनों की जप्ती करने का महायज्ञ प्रारंभ हो चुका है. कल पुलिसकर्मियों पर हेलमेट वाली कार्यवाही कर कप्तान ने अपनी बैटिंग शुरू करने का नजारा पेश कर दिया था.आज स्थानीय स्टेशन रोड स्थित आनंद फार्मेसी के सामने पीली पट्टी से बाहर खड़े वाहनों की जप्ती करना एक चेतावनी है उन लोगो को जो सड़को को अपनी मिल्कियत समझ कर वाहन मनमाने तरीके से खड़ी कर राहगीरों पर धौस जताते है साथ ही यातायात पुलिस को नगण्य समझते है.शहर के कई मार्ग तो इन बाइकर्स वालो के कारण से बाधित है साथ ही कई जगह 4 चक्का वाले रसूखदारों ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है.अवैध पार्किंग के माध्यम से कई होटले,दुकाने चल रही है. शहर के कई मार्ग एकांगी है परंतु यातायात विभाग की कुम्भकर्णी नींद के कारण राष्ट्रीय राज मार्ग बने हुए है.

यदि यातायात विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में बल नही है तो वे कप्तान सहाब से निवेदन कर नगर सैनिकों,एस.एफ बल की मदद ले सकते है परंतु यह अभियान निरंतर जारी रहे. यह आम जनमानस चाहता है.4 चक्का वाहनों में तालाबंदी कर मोटा चालान करे तभी आम व्यक्ति के बीच समान कार्यवाही का संदेश जायेगा.

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!