भाजयुमो ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की
कवर्धा- भारतीय जनता युवा मोर्चा कवर्धा द्वारा आज नुक्कड़ सभा का आयोजन कर राज्य सरकार की कमी गिनाते हुए शिक्षा मंत्री प्रेम साय को शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर चल रहे भ्रस्टाचार के खिलाफ़ मोर्चा खोलते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से बरखास्त करने की मांग की है
भाजयुमो के प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रमुख चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि आज आम जनता तो दूर राज्य के विधायक बृहस्पति सिंह भी अपने पार्टी के ही मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है शिक्षा विभाग में चल रहे ट्रांसफर के नाम पर खेल बी ओ डीईओ व शिक्षा कर्मियों से 200000 से 700000 तक मोटी रकम ट्रांसफर के नाम पर ली जा रही है ऐसे भ्रष्ट मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए,
जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्रवशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गन्ना किसानों को अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है और वहीं दूसरी ओर मंत्रियों द्वारा ट्रांसफर के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है वही कवासी लखमा कहते हैं कि बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर और एसपी का कॉलर पकड़ो दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक कहते हैं कर्मचारियों को जूता मारो यह राजनीति कर रहे हैं या फिर गुंडागर्दी करना सिखा रहे हैं इस तरह की गुंडागर्दी छत्तीसगढ़ में बर्दाश्त नहीं की जाएगी मंत्रियों के साथ साथ भूपेश बघेल को भी इस्तीफा दे देना चाहिए
भारतीय जनता युवा मोर्चा के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी जमकर सरकार की खिंचाई की कांग्रेस की सरकार झूठ के परिंदे के आधार पर बनी है नाही बेरोजगारी भत्ता दे पा रही है ना शराबबंदी की कर पाई है ना ही गन्ना किसानों का भुगतान हुआ है कर्ज माफी भी आधी अधूरी हुई है राशन कार्ड में सिर्फ मुख्यमंत्री का फोटो लगाने के लिए करोड़ों का खेल खेला गया है भूपेश बघेल अपने निजी स्वार्थों और निजी विचारों से पूरे छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार के दलदल में डूब चुके हैं सरकार के मंत्री और विधायक अधिकारियों को जूते चप्पल मारने की बात कर रहे हैं कवासी लखमा ने जिला पुलिस बल भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करवाने की मांग को लेकर मिलने वाले अभ्यर्थियों से पुलिस के स्थान पर नक्सली बनने की सलाह दी है यह अत्यंत ही गंभीर विषय है जो नौजवान देश और समाज की सेवा कर आगे बढ़ना चाह रहे हैं उसे प्रदेश की सरकार देशद्रोह के लिए प्रेरित कर रही है युवा मोर्चा से मंत्री से इस्तीफे की मांग करता है और यदि वह मंत्री पद पर बने रहते हैं तो माना जाएगा कि मुख्यमंत्री भी उनके मानवता का समर्थन करते हैं यह विषय समाज के लिए अत्यंत खतरनाक है इसका युवा मोर्चा पुरजोर विरोध करती है नुक्कड़ सभा में जिला महामंत्री पीयूष सिंह खिलेश्वर साहू रिंकेश वैष्णव पंचराम कोसले शहर मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता , राजा टाटिया, डोनेश ठाकुर सौरभ शर्मा, योगेश महाजन, सागर साहू , सानू साहू आदि बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे