breaking lineरायगढ़
घर मे घुसकर विवाहिता से छेडखानी महिला ने थाने में की शिकायत
टिल्लू शर्मा
रायगढ़- थाना चक्रधरनगर में 32 वर्षीय महिला द्वारा ग्राम लामीदरहा डीपापारा निवासी दशरथ चौहान पिता स्व. सत्यनारायण चौहान के द्वारा रात्रि घर घुसकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है.पीडिता ने बताया कि वर्तमान में अपने मायके में रह रही है.दिनांक 15.09.19 की रात्रि अपने कमरे में सोयी थी कि रात्रि 12:00 बजे दशरथ चौहान पिता स्व. सत्यनारायण चौहान निवासी लामीदरहा मकान के रोशनदान में चढकर घर में प्रवेश किया और गंदी नियत से मुंह को हाथ से दबाकर अश्लील हरकतें कर डराने धमकाने लगा जिससे बड़ी मुश्किल से छुड़ाकर भागकर अपनी मां से घटना की जानकारी दी तब उसकी मां आवाज दे कर मोहल्लेवालो को ईकट्ठा कर रही थी. इतने में दशरथ चौहान घर से निकलकर भाग गया. पीडिता की रिपोर्ट पर अप.क्र. 341/19 धारा 354,452,506 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया.