breaking lineरायगढ़
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के आदतन बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा
25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही जेल दाखिल
टिल्लू शर्मा
रायगढ़-थाना कोतवाली के प्रभारी एस. एन. सिंह को सूचना मिली कि क्षेत्र का नामजद बदमाश हाथ मे धारदार लंबी तलवार लेकर केवड़ा बाड़ी में आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है.सूचना पर थाना प्रभारी ने कोतवाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे एवं हमराह आरक्षक हेमप्रकाश सोन को पतासाजी करने हेतु मौके पर भेजा.जिन्होंने बापू नगर मानकेशरी मंदिर के सामने वाली गली से विनय कुमार पिता राकेश सारथी उम्र 19 वर्ष को हाथ में तलवार सहित धर दबोचा.जो लोगो को भयाक्रांत कर रहा था.आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।