बीजेपी ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, अनाथालय में फल व कपड़े भी बांटे
कवर्धा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में मनाया जा रहा है। कवर्धा स्थित कार्यालय में बीजेपी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें तमाम नेता उपस्थित रहे जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।
इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्नेह अनाथालय में निवास कर रहे बेसाहारा छोटे -छोटे बच्चों को कपड़े और फल बाँटे ,वही सिंघनपुरी स्थित मूकबधिर आवासीय विद्द्यालय व रैन बसेरा स्थित वृद्धाश्रम में भी फल व बिस्किट का वितरण किया ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने कहा भारत की जनता को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो कि देश और दुनिया में भारत का स्वाभिमान बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं। सीमा पर अलगाववादियों और आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। जिससे हमारे सेना के जवानों का हौसला बुलन्द है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी सैकड़ों लाभकारी योजनाओं का लाभ भी देश की जनता को दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी शतायु हो ऐसी मंगलकामना करता हूँ ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार भट, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, भाजपा जिला महामन्त्री गोपाल साहू,सीताराम साहू,दुर्गेश ठाकुर,चंद्रप्रकाश चन्द्रवँशी, कैलाश चन्द्रवँशी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।