कोरबा : NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के कोरबा आगमन पर विशाल समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

NSUI प्रदेश अध्यक्ष का कोरबा आगमन पर विशाल समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
कोरबा
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष युवा नेता नीरज पांडे अपने एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे, यहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव विशाल सिंह के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे कार्यकर्ताओं की अहम बैठक लेकर छात्रों को होने वाली समस्याओं पर चर्चा किया गया साथ ही एनएसयूआई के पहल पर ऑनलाइन परीक्षा विद्यालयों में हुआ जिसके बारे में जानकारी दी गई।
प्रदेश सचिव विशाल सिंह के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का महा माला पहनाकर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्र संगठन के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे। छात्र नेता विशाल सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से युवा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह आ गया है। ऑनलाइन परीक्षा के मामलों को गंभीरता से लेते हुए एनएसयूआई संगठन ने संबंधित विभागाध्यक्ष व अफ़सरों से बात की है। जिसको जल्द नतीजा सामने आ जाएगा