दीपका- आरक्षण के बाद दीपका नपा सत्ता की स्थिति साफ, महिला के हाथो में रहेगी कुर्सी
भाजपा नपा दीपका में अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए सावित्री यादव के नाम पर मुहर लगा सकती है
अशोक साहू
दीपका- दीपका नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार सावित्री यादव को माना जा रहा हैं जो श्रमिक संगठन कोयला मजदूर सभा एचएमएस केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव की धर्मपत्नी एवं नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अनूप यादव की माताजी हैं सन 2008 से भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य रही हैं ।सरल एवं कुशल व्यवहार से लोगों के बीच में अपने पेठ बनाने वाली सावित्री यादव की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है भाजपा संगठन अगर सावित्री यादव को अपना प्रत्याशी दीपका नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बनाती है तो श्रमिक परिवार से वोट तो मिलेगा ही वही भाजपा कैडर का वोट भाजपा की नैया पार लगा देगा वैसे भी दीपका में अभी तक कांग्रेस का खाता नहीं खुला है भाजपा संगठन में दावेदारों की लंबी सूची है । देखते हैं आगे ऊंट किस करवट बैठता है फिलहाल श्रीमती सावित्री यादव का नाम प्रमुखता से संगठन खेमे में पहले पायदान पर चल रहा है। वही भाजपा संगठन में अपना वजूद प्रमुखता से अभी तक रखने में कायम रखने में बुधवारा देवांगन सफल रही है । पूर्व विधायक लखन देवांगन भी बुधवारा के नाम को आगे बढ़ाना चाहेंगे । फिलहाल दीपका में नगर पालिका दीपका के अध्यक्ष पद के दावेदारों में प्रमुख रूप से उत्तरा कुंभकार कुसुम लता केवर्त, तरुणा ठेठवार पार्षद लता साहू का नाम भी दावेदारों की लिस्ट में है।