
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव सट्टा एप से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आरोपितों की लगभग 500 करोड़ रुपये की संपत्तियों को सीज कर दिया है, जिनमें 19 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 201 एकड़ भूमि शामिल है।
इन संपत्तियों में सृजन एसोसिएट, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी, और माधुरी सहित कई आरोपितों के स्वामित्व में मौजूद संपत्तियां शामिल हैं। ईडी ने इन संपत्तियों को जब्त कर लिया है और पंजीयन कार्यालय को इन संपत्तियों की खरीदी-बिक्री को रोकने के लिए पत्र लिखा है।
यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ ईडी की लगातार जारी मुहिम का हिस्सा है। ईडी ने पहले भी मनी लॉन्चिंग करने वालों की अचल संपत्तियों को कुर्क किया था और अनंतिम कुर्की आदेश 20 अगस्त 2023 को जारी किया गया था।