हायर सेकेण्डरी स्कूल उर्दना में पुलिस महिला रक्षा टीम का जागरूकता कार्यक्रम हुआ
बालिका को कई चीजो से दूर एवं बचाव करने की तरीको के बारे में समझाया गया
टिल्लू शर्मा
रायगढ़- ए.एस.पी. (IUCAW) डॉ. आर.पी. भैया, डी.एस.पी. (IUCAW) श्रीमती गरिमा द्विवेदी के साथ पुलिस महिला रक्षा टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उर्दना में महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के लिये पहुंचे.एडिशनल एसपी श्री भैया व डी.एस.पी. श्रीमती गरिमा द्विवेदी द्वारा छात्राओं को पॉक्सो एक्ट,महिला हिंसा तथा गुड टच-बैड टच की जानकारी दिया गया तथा यौन अपराधों से बचाव के तरीकों की सिखाई गई. डी.एस.पी. IUCAW द्वारा छात्राओं को सायबर क्राईम की विस्तृत जानकारी देकर व्हाटसअप,फेसबुक,अनजाने इनकमिंग फोन से हो रहे अपराधों के बारे में जानकारी दी गई. छात्राओं को हेल्प लाईन नम्बर डॉयल 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 तथा 181, 100 नम्बरों के उपयोग के विषय में बताया गया एवं महिला सेल के सदस्यों द्वारा छात्राओं को सेल्फ डिफेंड का डेमो दिया गया.कार्यक्रम में 254 छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद थे.कार्यक्रम में पधारे पुलिस अधिकारियों का स्कूल स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया तथा शिक्षकगणों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया गया।