breaking lineकबीरधाम

कलेक्टर ने बाक्साईड उत्खनन गांव दलदली में लगाई जन चौपाल

ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, किया तत्काल समाधान

कलेक्टर ने पेयजल की समस्या दूर करने पाईप लाईन विस्तार करने के निर्देश दिए

कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने कबीरधाम जिले के आदिवासी बैगा बाहुल्य बोड़ला विकासखंड सुदूर एवं दुर्गम पहाड़ियों में ऊपर स्थित बाक्साईड उत्खनन क्षेत्र दलदली पहुंचकर वहां की ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की। कलेक्टर श्री शरण ने दलदली बालक छात्रावास के सामने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा हितग्राहियों को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं, राशन वितरण, आंगनबाड़ी, स्कूल तथा आश्रम-छात्रावास के बच्चों को सुपोषण अभियान के तहत मिलने वाली विशेष पोषण आहार वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों को मिलने वाली मूलभूत सुख-सुविधाएं, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं की बारे में पूछा। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर दलदली ग्राम पंचायत के पेयजल की समस्याओं को दूर करने हुए वहां की बस्तियों में पानी की आपूर्ति के लिए पाईप लाईन विस्तार करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
ग्रामीणों ने बाक्साईड उत्खनन क्षेत्र में रोजगार की मांग तथा इस संबंध में आवेदन भी किए। कलेक्टर ने बालको प्रबंधन से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद रोजगार दिलाने का भरोसा दिलाया। दलदली की सोबती बाई ने आश्रम में रसोईयां काम करने की मांग की। कलेक्टर ने आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त को आवेदन के साथ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी, स्कूल, आश्रम भेजे। वहां बच्चों की शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार भी किया जाता है। जिन बच्चों का उम्र के हिसाब से वजन कम है अथवा उनका शारीरिक विकास के साथ समूचित विकास नहीं हुआ है, ऐसे बच्चों को चिन्हांकित कर विशेष पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर बोड़ला एसडीएम श्री विनय सोनी, जनपद सीईओ श्री जे.आर.भगत, पीएचई के श्री शुक्ला, आदिम जाति के सहायक आयुक्त श्री आर.एस.टंडन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री आनंद तिवारी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.कुर्रे सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!