धनगांव के बस्ती ट्रांसफार्मर में लगी आग, ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
खिलेस्वर घृतलहरे
बेमेतरा/अंधियारखोर – पडकीडीह सब स्टेशन के अंतर्गत धनगांव के बस्ती ट्रांसफार्मर में रात 10 बजे अचानक आग लग गयी जिससे ट्रांसफार्मर में लगा केबल व बुश जलकर खाक हो गया ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे आगजनी पर काबू पाई ।
बता दे कि धनगांव के बस्ती ट्रांसफार्मर में अत्यधिक लोड के चलते आये दिन परेशानि आती है और एडिशनल ट्रांसफार्मर के मांग का प्रस्ताव गए 2 वर्ष हो गए जिसके बाद भी अब तक नही लगाया है। धनगांव निवासी आकाश तिवारी ने बताया कि 15 दिनों पूर्व लाइनमैन द्वारा पुनः एडिशनल ट्रांसफार्मर के लिए प्रसत्व भेजा गया हैं जिसके बाद भी विभाग के अधिकारी कोई संज्ञान नही ले रहे है और परेशानी बढ़ रही हैं।
मुख्यालय में नही रहते लाईनमैन
बिजली सबस्टेशन पडकीडीह में 2 लाइनमैन है परंतु रात में दोनों मुख्यालय में नही रहते जिस कारण समस्या अधिक बढ़ जाती है बिजली संधारण सुधारण कार्य के लिए परेशानी होती है।
वर्सन
धनगांव का प्रस्ताव देखा है जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा लाईन मैन मुख्यालय में नही रहता – जे.एस.चैधरी डीई विद्युत मंडल बेमेतरा।