एस डी एम ने नही लिए ज्ञापन ,लगे एस डी एम मुर्दाबाद के नारे
कवर्धा- युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व किसान घण्टों एस डी एम कार्यालय के सामने डटे रहे । लेकिन जब एस डी एम ने ज्ञापन लेने से मना किया तब कार्यालय के सामने ज्ञापन जलाकर विरोध दर्ज कराया गया ।
जानकारों के अनुसार कवर्धा के इतिहास में पहली बार हुआ जब विशाल जनसमूह का अनादर प्रशासन ने किया । पंडरिया सामुदायिक भवन में दोपहर से ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं गांव गांव से किसान एकत्रीत होम लगे । हजारों लोग गन्ना भुगतान,बोनस,एक वर्ष से लंबित चना की प्रोत्साहन राशि व खेत मे विद्दयुत कनेक्शन की मांग को लेकर हजारों किसान एस डी एम कार्यालय पहुँचे । कार्यालय से कुछ पहले लगे बैरिकेट इस जन सैलाब को रोक न सके और सभी एस डी एम कार्यालय तक पहुँच गए । जहाँ जय जवान जय किसान के गगन भेदी नारो के बीच पंडरिया एस डीएम को ज्ञापन सौपा जाना था ।
पंडरिया के मुख्य गोल चौक में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने नुक्कड़ सभा मे कहा सरकार से हम कोई नयी बात नही माँग रहे है । चने के प्रोत्साहन राशि जिले में 27 करोड़ रुपये एक वर्ष पहले ही आ गया है जिसे अब तक नही बांटा गया है । किसानों को गन्ना का भुगतान 6 दिन में हो जाया करता था । जो अब 6 माह से नही हो रहा है । उन्होंने कहा कि यदि तुरन्त ही भुगतान नही होता तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कैल6 चन्द्रवँशी ने कहा किसानों के खेत तक बिजिली नही पहुंच रही है । न ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान राशि देने के लिए डाटा एंट्री की जा रही है । जिसे तुरन्त करने की मांग हम करते है उन्होंने कहा किसानों एवं हम जवानों की जोड़ी सरकार को झुकाने में समर्थ है ।
कार्यक्रम प्रारभ होने से पहले मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रामकुमार भट्ट,पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,रोहित भास्कर ,बाला राम चन्द्रवँशी, चंद्र कुमार सोनी,प्रगयेश तिवारी ने विषय स्पष्ट करते हुए लोगों में जोश भरा । पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजयुमो के सैंकड़ो कार्यकर्ता के साथ क्रान्ति गुप्ता,पीयूष सिंह,चंद्रप्रकाश चन्द्रवँशी,राजेन्द्र चंद्रवनाशी ,सोनू ठाकुर,सोनू सलूजा कृष्णा चंद्राकर,स्वतंत्र तिवारी,मनोज कोठारी,ॐ यदु,विशाल शर्मा,रितेश सिंह,खिलेश्वर साहू,आंनद मिश्रा,रिंकेश वैष्णव,परमेश्वर चंद्रवनशी मयंक गुप्ता, लगे हुए थे । कार्यक्रम में मुंगेली जिला के भाजयुमो जिला अध्यक्ष अशोक ठाकुर 50 कार्यकर्ता सहित शामिल हुए वही कोरबा जिले से ,दुर्ग जिले,बेमेतरा जिले,रायपुर से सतीश झा,विजय व्यास,सुमित शर्मा,नीतेश मिश्रा,विकास झा ,रविन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहें ।