कवर्धा ब्रेकिंग: दो लाख की इनामी नक्सली महिला की मुठभेड़ में मौत
पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद
दो लाख की इनामी नक्सली महिला की मुठभेड़ में मौत
जिले के तेरेगांव थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस की टीम ने माओवादी कैम्प पर धावा बोला। वहां हुई मुठभेड़ के बाद मौके से दो लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली (जुगनी) का शव बरामद होने की सूचना मिल रही है। वही कई नक्सली घटना को अंजाम देने वाली मृतक नक्सली महिला जुगनी के पास से 315 बोर की राइफल बरामद हुआ है। घटना स्थल से काफी बड़ी संख्या में नक्सली सामग्री और गोला बारूद भी बरामद किये जाने की जानकारी मिल रही हैं। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों के जवान भी पहुंच गए है और सर्चिंग अभी जारी है।
कवर्धा- कबीरधाम जिले के तरेगांव थाना क्षेत्र से इस वक़्त बड़ी ख़बर आ रही है। पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली की मौत हो गई हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस इलाके की सर्चिग में जुट गई है। इस पूरे ऑपरेशन को ज़िला पुलिस बल ने अंजाम दिया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और एक हथियार बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिली थी कि अधिक संख्या में नक्सली जंगल में कैंप लगाकर ठहरे हैं। जिसके बाद पुलिस इलाके की सर्चिग के लिए निकली। लेकिन वहां पर मौजूद नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया। जिसमें एक महिला नक्सली की मौत हो गई और बाकी नक्सली भाग खड़े हुए।
यह पूरी घटना तरेगांव थाना के झुरगी दादर के पास की है। मृतक महिला नक्सली की शिनाख्त जुगनी के रूप में की हुई हैं।