कबीरधाम

डिप्टी कलेक्टर श्री एसएस सोम को सेवानिवृत्त होने पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर दी गई बिदाई

कवर्धा- डिप्टी कलेक्टर श्री एसएस सोम को शासकीय सेवा से निवृत्त होने पर जिला कार्यालय के सभा कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिला प्रशासन की ओर श्री सोम को प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। यहां बताया गया कि श्री सोम ने वर्ष 1981 में सर्वप्रथम सहायक संपरीक्षक के पद पर शासकीय सेवा की शुरूआत की थी। श्री सोम ने 38 वर्ष के शासकीय सेवाकाल में नायब तहसलीदार, तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर के पद पर कबीरधाम जिले के अलावा राजनांदगांव, जशपुर, नवागढ़ और सुकमा जिले में अलग-अलग प्रशासनिक पदों पर सेवाएं दी।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने डिप्टी कलेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हो रहे श्री सोम को स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए बधाई दी। उन्होने कहा कि शासकीय सेवाकाल में सेवानिवृत्त होना एक स्वभावित प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया से हम सब को गुजरना होगा। उन्होने सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम बस शासकीय सेवा में आने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते है, लेकिन शासकीय पदों पर आने के बाद तभी संतुष्टि मिलती है जब हम सब अपने पदों में रहकर लोकहित में काम करते हुए अपने पदों के साथ न्याय करते है। उन्होने कहा कि शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद अपने शासकीय दायित्वोंं से मुक्त होते है, लेकिन वास्तव में सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों को नए सिरे से शुरूआत करते है। अपर कलेक्टर श्री जीवन किशोर धु्रव ने श्री सोम को शासकीय सेवा ने निवृत्त होने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डिप्टी कलेक्टर श्री एसएस सोम ने शासकीय सेवा निवृत्त होने की घड़ी पर उन्होने शासकीय सेवा अवधि में अब प्रशासनिक पदों पर किए गए लोकहित और जनसेवा के कार्यों का स्मरण करते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि शासकीय सेवाकाल में कबीरधाम जिले में बहुत लम्बे समय से लोकहित में काम करने का अवसर मिला। उन्होने कहा कि प्रशासनिक पदों पर उन्हे अनेक चुनौतियां का भी सामना करना पड़ा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विपुल गुप्ता, पंडरिया एसडीएम श्री प्रकाश टंडन, बोडला एसडीएम श्री विनय सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल सिदार, श्री वेदनारायण चंद्रवंशी, श्री अरूण कुमार सोनकर, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राजेन्द्र सिंह धुर्वे एवं समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!