कांग्रेसियों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
कल रात को तोड़ा गया जय स्तंभ से लगा ध्वजारोहण स्थल
रातो रात कराया गया पुनर्निर्माण
कवर्धा- ज्ञात हो कल शाम स्थानीय गांधी मैदान में जय स्तंभ के पास 1947 से बने ध्वजारोहण स्थल को जेसीबी से तुड़वा दिया गया था जिसके बाद शहर में माहौल गर्म है वही सोशल मीडिया में यह कृत्य चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामला लोगो के संज्ञान में आने के बाद वहां मामले को दबाने के उद्देश्य से आधी रात को पुनः बेतरतीब ढंग का ध्वजारोहण स्थल आनन-फानन में द्वारा बनवाया गया।
इस बात से आहत होकर शिकायतकर्ताओ ने राष्ट्रीय धरोहर जय स्तम्भ के समीप लगे दशकों पुरानी जिसमें हर साल ध्वजारोहण होता है उसके उसको तोड़ने वाले के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दायर करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है
नगरपालिका की थी जेसीबी…
प्रत्यदर्शियों के अनुसार जिस जेसीबी ने शहर के गौरव को तोड़फोड़ किया नगरपालिका की थी। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि तोड़फोड़ का परमिशन का नगर पालिका ने दिया था…या किसने किया….???
दीवार फांद के भागे युवक…
आधी रात में आनन फानन चोरी से बनवा रहे स्थल के पास पुलिस पहुंची… पकड़े जाने के डर से मिस्त्री के साथ कुली बनकर काम कर रहे कुछ युवक दीवाल कूद कर भाग गए।
तोड़ने के बाद युवको के साथ हुआ विवाद….
ध्वजारोहण स्थल में तोड़फोड़ की घटना जैसे ही जैसे ही लोगों तक पहुंची उस स्थल को कुछ देखने चले गए वहां पर पहले से मौजूद युवकों द्वारा उक्त घटनास्थल को ढक कर रखा गया था जिसके बारे में पूछने पर कुछ लोगों के साथ उनका वाद विवाद भी हुआ।