दीक्षा महिला मंडल ने द्वीप प्रज्वलित कर रास गरबा उत्सव का किया उद्घाटन
प्रगतिनगर दीपका में 3 दिन तक चलेगा रास गरबा एवम डांडिया का शानदार आयोजन
सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका- दीपका की दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षता श्रीमती प्रीति सिंह ने प्रगतिनगर सार्वजनिक दुर्गा पंडाल के रास गरबा एवम डांडिया उत्सव का उदघाट्न द्वीप प्रज्वलित कर किया ।
तीन दिन तक चलने वाले इस गरबा डांडिया उत्सव में नगर के सैकड़ों महिलाएं व युवतियां गरबा डांडिया करते विभिन्न आकर्षक पोशाकों में नजर आएंगे। उद्घाटन के अवसर पर दीक्षा महिला मंडल के अध्यक्षा प्रीति सिंह ने डांडिया उत्सव पर प्रस्तुति देने वाले प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले विजेताओं को महिला मंडल की ओर से पुरस्कृत करेंगी। प्रीति सिंह ने डांडिया के लिए पहुँची नन्ही नन्ही लड़कियों जो गरबा के ड्रेस में आकर्षक लग रही थी उन्हें माता का स्वरूप बताया । दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष बनवारी लाल चंद्रा और सचिव राजकुमार राठौर ने बताया कि इस वर्ष प्रगति नगर दशहरा मैदान में नागपुर की प्रसिद्ध एवरग्रीन आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जूनियर जॉनी लीवर के साथ बॉलीवुड के डांसर आएंगे आर्केस्ट्रा टीम के साथ मिमिक्री आइटम जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देगी की आकर्षक प्रस्तुति दशहरे के अवसर पर लोगों को देखने और सुनने को मिलेगी।