कलेक्टर ने पंडरिया विकासखंड के बैगा बाहुल ग्रामों का सघन दौरा किया
उपस्वास्थ्य केन्द्रों, आश्रम-छात्रावासों का किया निरीक्षण
कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने शुक्रवार को जिले के बैगा आदिवासी बाहुल पंडरिया विकासखंड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसे अति पिछड़ी जनजाति बैगा बसाहट ग्राम पोलमी, भेलकी, अगचरा, भाकूर सहित अन्य बसाहटों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने भाकूर में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र, पोलमी में संचालित अति पिछड़ी जनजाति बैगा बालक तथा बालिका छात्रावास और कक्षा पांचवी से दसवीं विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावास का अवलोकन किया। कलेक्टर ने यहां के विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी जानी और जनपद पंचायत को निराकरण के लिए निर्देशित भी किया।
कलेक्टर श्री शरण ने भाकूर में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए भवन के मरम्मत कराने के लिए जनपद पंचायत को निर्देशित किया। उन्होंने मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पोलमी में कक्षा पांचवी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए संचालित बालक आश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास के मुख्य प्रवेश द्वार को व्यवस्थित ढंग से निर्माण कार्य कराने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने इसके साज-सज्जा के लिए कार्य योजना बनाने के लिए भी निर्देशित किया। बच्चों ने खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। कलेक्टर ने बच्चों की मांग पर यहां खेल सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पोलमी में ही संचालित विशेष पिछड़ी जनजाति छात्रावास का निरीक्षण किया। वहां बच्चों की मांग पर बच्चों के मनोरंजन के लिए टीवी तथा अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मंजूरी दी। उन्होंने पोलमी में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए पंचायत विभाग को शीघ्र मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, पंडरिया एसडीएम श्री प्रकाश टंडन, पंडरिया जनपद सीईओ श्री नवीन भट्ट एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुदेश तिवारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।