breaking lineकबीरधाम

पुलिस स्मृति दिवश पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली

कवर्धा- देश की रक्षा हेतु अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपने प्राणों की आहुती देने वाले देश के अमर शहीदों को आज प्रातः 9 बजे कबीरधाम जिला के पुरानी पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित समारोह में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों और शासन प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारियों एंव जिला कबीरधाम के जनप्रतिनिधियों द्वारा भावभीहीन श्रद्धांजली अर्पीत की गयी।


पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेंद सिंह द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए कहा गया कि 21 अक्टूबर 1959 में लद्धाक में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा के लिये लद्धाक में हाट स्प्रिंग में तैनात किया गया था। कपंनी को टुकड़ी में बाटकर चैकसी करने को कहा गया। जब बल कि 21 जवानों का गस्ती दल हाट स्प्रिंग में गस्त कर रहा था तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गस्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया। तब बल के मात्र 21 जवानो ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया व मातृभुमि के रक्षा के लिये लड़ते हुए 10 शुरवीर जवानो ने अपने प्राणो का बलिदान दिया हमारे बल के लिये व हम सबके लिये यह गौरव की बात है कि केन्द्रीय पुलिस संगठनो व सभी राज्यो की पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।


प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शुरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतिक है, तथा कर्तव्य निष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है, कहा गया इसके पश्चात देश के प्रति प्राण न्यौछावर करने वाले देश के 292 शहीद जवान जिसमें से छत्तीसगढ़ प्रदेश केे 14 शहीद जवानों का नाम वाचन किए जाने के बाद, लास्ट पोस्ट की धूनबजाकर श्रद्धांजली अर्पित की गयी। इसके पश्चात रक्षित निरीक्षक श्रीमती ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल के नेतृत्व में वीर शहीद जवानों को सलामी एवं शोक शस्त्र कर दो मिनट का मौन धारण किये।
इस अवसर पर जिलाधीश श्री अवनीष कुमार शरण, जिला एवं सत्र न्यायधीश (एफटीसी) श्री वेन्सेस्लास टोप्पो, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नरेन्द्र कुमार एंव पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेंद सिंह के द्वारा शहीद परिवारो को साल एंव श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार, डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री ऋषि षर्मा, श्री सियाराम साहू पिछडा़ वर्ग आयोग के अध्यक्ष, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी0 आर0 मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री आकाश मरकाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पण्डरिया श्री नरेन्द्र बेंताल, रक्षित निरीक्षक, दीपेन्द्र चन्द्रा एंव समस्त पत्रकारगण, जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारी तथा पुलिस कोंचिग फोर्स एकेडमीक के छात्र-छात्राओं के द्वारा षहीद हुए सभी बहादुर जवानों को पुष्पचक्र एवं पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, एवं जिला पुलिस बल के सभी अधिकारी/कर्मचारी, 17वीं बटा. कवर्धा के सभी अधिकारी/ कर्मचारी, होमगार्ड कवर्धा के सभी कर्मचारी ने भी षहीद हुये अपने साथियों को पुष्प अर्पित कर उनकी षहादत को याद करते हुए श्रद्धांजली अर्पित किये ।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!