प्रत्येक महीने अष्टमी तिथि पर होने वाली भारत माता की महाआरती के 50 आयोजन पूरे, गोपाष्टमी पर आज 51वीं कड़ी
शारदीय नवरात्र दुर्गाष्टमी पर अक्टूबर 2015 से शुरु हुई मां भारती की महाआरती, मां भारती राष्ट्र जागरण मंच ने पूरी की तैयारी
कवर्धा- प्रदेश के कवर्धा शहर से राष्ट्रवाद की भावना के साथ शुरु किए गए भारत माता की महाआरती के प्रकल्प के 50 आयोजन पूरे हो चुके हैं और सोमवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि यानी गोपाष्टमी के अवसर पर 51वीं महाआरती का आयोजन होगा। अक्टूबर 2015 में शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर मां भारती की महाआरती की शुरुआत की गई थी। प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर होने वाले इस आयोजन की 4 नवंबर को 51वीं कड़ी होगी।
वर्ष 2015 में कुछ युवाओं की टोली ने इस काम की शुरुआत की थी। भारतमाता व देश के महापुरुषों से जोड़ने के लिए युवाओं ने भारत माता की महाआरती की दिशा में कार्य करने की पहल की। सभी प्रबुद्ध जन और साथ में अलग-अलग समुदाय के लोगों से मुलाकात करके उन्हें इस आयोजन की जानकारी दी गई। सभी सहमत हुए, तो पहली महाआरती में एक हजार से भी ज्यादा लोगों ने साथ मिलकर नगर के भारत माता प्रतिमा स्थल में महाआरती की। इसके बाद से यह सिलसिला अनवरत जारी है। सोमवार को होने वाले कार्यक्रम से पूर्व वीर शहीदों को स्मरण करते हुए सांस्कृतिक आयोजन होंगे। कार्यक्रम को लेकर मां भारती राष्ट्र जागरण मंच ने तैयारी पूरी कर ली है।
राष्ट्र को समर्पित आयोजन, राष्ट्रीय स्तर के कवि भी हो चुके शामिल
मंच ने यह भी तय किया कि प्रत्येक महाआरती के साथ लोगों को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों व देश की परंपरा से जुड़ी बातों से अवगत कराया जाए। इसी क्रम में महाआरती से एक घंटे पूर्व तक सांस्कृतिक आयोजनों का क्रम भी शुरु हुआ। इस क्रम में प्रख्यात वक्ताओं ने अपने विचार रखे। अलग-अलग महापुरुषों पर आधारित प्रहसन,नाटिका,पारंपरिक नृत्यों का आयोजन भी किया जा रहा है। अब तक दो बार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन हो चुका है,जिसमें देश के दिग्गज कवियों ने कविता पाठ किया है। कवर्धा के अलावा रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, थान खम्हरिया समेत कई स्थानों पर भारत माता की महाआरती जारी है।