केशव गौशाला रोहरा में गोपाष्टमी के अवसर पर साँसद संतोष पाण्डे ने की गौ पूजा
कवर्धा- प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्राम रोहरा स्थित केशव गौशाला में गोपाष्टमी पर गौ पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे गौशाला परिवार एवं ग्राम वासियों ने गौ पर तीन दिवसीय प्रवचन व पूजा का विशेष कार्यक्रम रखा था ।
गोपाष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में साँसद संतोष पाण्डे एवं पूर्व गो सेवा आयोग अध्यक्ष विशेसर पटेल ने गो महत्तम का कथा पान किया व गाय की पूजा की ।
कार्यक्रम में साँसद संतोष पाण्डे ने कहा गाय हमारी संस्कृति की प्राण है। यह गंगा, गायत्री, गीता, गोवर्धन और गोविन्द की तरह पूज्य है।
शास्त्रों में कहा गया है- ‘मातर: सर्वभूतानां गाव:’ यानी गाय समस्त प्राणियों की माता है। इसी कारण आर्य-संस्कृति में पनपे शैव, शाक्त, वैष्णव, गाणपत्य, जैन, बौद्ध, सिख आदि सभी धर्म-संप्रदायों में उपासना एवं कर्मकांड की पद्धतियों में भिन्नता होने पर भी वे सब गौ के प्रति आदर भाव रखते हैं।
हम गाय को ‘गोमाता’ कहकर संबोधित करते हैं। मान्यता है कि दिव्य गुणों की स्वामिनी गौ पृथ्वी पर साक्षात देवी के समान हैं।
सनातन धर्म के ग्रंथों में कहा गया है- ‘सर्वे देवा: स्थिता देहे सर्वदेवमयी हि गौ:।’ गाय की देह में समस्त देवी-देवताओं का वास होने से यह सर्वदेवमयी है।
संसार के सबसे प्राचीन ग्रंथ वेद हैं और वेदों में भी गाय की महत्ता बताया गया है । यानी सनातन धर्म में गौ को दूध देने वाला एक निरा पशु न मानकर सदा से ही उसे देवताओं की प्रतिनिधि माना गया है। गाय गावँ,किसान साथियों के प्रथम मित्र है जिसका महत्व कभी कम नही हो सकता इसलिये गाय का सरक्षण संवर्धन हमारे लिए प्रथम होना चाहिए हम सब मिलकर अपना कर्तव्य मान गौ धन का पालन पोषण व सरक्षण करें । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।