नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के पार्षद पदों के आम निर्वाचन की समय अनुसूची कार्यक्रम जारी
कवर्धा- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत के पार्षद पदों के आम निर्वाचन की समय अनुसूची कार्यक्रम जारी हो गई है। समय अनुसूची के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 30 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना 30 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। इसी प्रकार नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर को दोहपर 3 बजे बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 7 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 9 दिसम्बर को दोहपर 3 बजे तक की जा सकती है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने और निर्वाचन प्रतीकों का आंबटंन 9 दिसम्बर को अभ्यार्थिता वापसी के बाद होगा। मतदान की तिथि 21 दिसम्बर को प्रात 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की तिथि 24 दिसंबर को निर्धारित की गई है।