कबीरधाम

सांसद संतोष पांडे का सार्थक प्रयास, 140 करोड़ के लागत से बनेगे जिले के 18 सड़के

सांसद संतोष पांडे ने दिलाई क्षेत्र वासियों को सड़कों की सौगात -140 करोड़ के लागत से बनेगे जिले के 18 सड़के

कवर्धा – सांसद संतोष पांडे के सार्थक प्रयाश से प्रधानमत्री ग्राम सडक योजना के मद से जिले के 18 सडकें कुल लम्बाई 200कि .मी.के लिये केंद्र सरकार से लगभग 140 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त की है!
क्षेत्र वासियों के विशेष माँग पर सांसद संतोष पांडे ने

बोडला विकाशखण्ड में राष्ट्रिय राजमार्ग से 

मोहगांव 5.1 किलोमीटर ,मेनरोड से पांडातराई 7.1 किलोमीटर ,सरोधा लालपुर रोड से रामचुवा भोरमदेव रोड 6.8 किमी ,पांडातराई से बैजलपुर रोड 12.36 किमी ,राज्यमार्ग से मादाघाट 5.5 किमी ,बोडला से भोरमदेव रोड 12.39 किमी!

कवर्धा विकासखंड में
घुघरिकला से से पिपरिया 5.7 किमी ,ग्राम बीजई से बारदी 6.3 किमी ,राष्ट्रिय राज मार्ग क्र.130 से झलमला 7.3 किमी ,नवघटा से इन्दौरी तमरुवा 10.40 किमी,

पंडरिया विकास खंड में
बिरकोना से पचराही 6.20 किमी ,बजाग रोड से सरई सेत 17.86 किमी,फास्टरपुर से से बिरकोना 17.70 किमी,राज्यमार्ग क्रमांक 10 अ से सरईसेत !

सहसपुर लोहारा विकासखंड में
रामपुर से खोदुवा 8.6किमी ,राज्यमार्ग क्रमांक 09 से सोनझरी 18 .1 किमी , ओडिया खुर्द से वीरेन्द्रनगर 16 किमी ,रंजीतपुर रोड से रक्से 13.2 किमी सड़क की स्वीकृति प्राप्त की है !

वनाचल क्षेत्र में सड़के ही बड़ी समस्या रही है ऐसे बहुप्रतीक्षित सड़कों के स्वीकृति से ग्रामीणों व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने प्रशन्नता व्यक्त किया है!
इस अवसर पर सांसद ने कहा आवश्यकता को देखते हुए अभी इन सड़कों की स्वीकृति मिली है साल भर में ये सभी सड़के बनकर तैयार हो जायेगा इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा !

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!