छत्तीसगढ़ सरकार किसान हित में धान खरीदी का निर्धारित समय सीमा और बढ़ाये : अनिल सिंह
खरीदी का समय नही बढ़ाने पर प्रत्येक ब्लाक में किसानों के हित मे करेगे 20 तारिक को धरना प्रदर्शन-अनिल सिंह
कवर्धा- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार ने एक एक दाना खरीदी का वादा किया था मगर पूरे सत्र में किसान एक एक दाना धान बेचने के लिए दर दर भटकते रहे । एक माह देरी से धान खरीदी चालू किया गया बीच मे बरसात के कारण किसानों का बहुत नुकसान हुआ है । सरकार रकबा कम करने में लगी रही मौखिक निर्देश धान खरीदी को लेकर अलग दे रहे थे किसानों को पूरा धान खरीदी का आश्वासन देकर काँग्रेस सरकार किसानों से छल करने में लगी थी । इनके अपने पंडरिया विधायक ने अपने ही सरकार के खिलाफ पत्र लिखकर अनियमितता का पोल खोल दिया है जिसमे स्प्ष्ट है मात्र 70 प्रतिशत किसान ही अभी अपना धान बेच पाये है बाकी किसान दो दिवस में कैसे अपना धान बेंच पायेंगे । अतः हम मांग करते है किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार धान खरीदी का अंतिम तिथि और बढ़ाये अन्यथा 20 तारिक को किसानों के साथ उनके हित के लिए भाजपा कार्यकर्ता सभी ब्लाक में धरना प्रदर्शन करेंगे ।