कवर्धा जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए लगेंगे 50 बेड शीघ्र
जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा और संसाधनों की बढ़ौती करने वाले 17 प्रस्तावों पर चर्चा के बाद लगी समिति की मुहर
निजी डाक्टरों की व्यवस्था और दो आया बार्ड की भर्ती भी जल्द
मरीजों के परिजनों तथा अन्य आंगतुकों के लिए सस्तें दर पर उपलब्ध होंगे चाय-नास्ता और भोजन की व्यवस्था शीघ्र
कवर्धा- कवर्धा जिला अस्पताल में चिकित्सों की भर्ती होने तक मरीजों का इलाज अच्छे से हो सके इसके लिए निजी चिकित्सों की व्यवस्था कराई जाएगी। मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों के लिए अस्पताल परिसर के अंदर संचालित धर्मशाला में 50 अतिरिक्त बेड लगाएं जाएंगे। प्रसूति और ऑपरेशन वार्डों में दो नए वार्ड आया की भर्ती की जाएगी। अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों और अन्य आंगतूकों को परिसर के अंदर ही सस्तें दर पर चाय-नास्ता और भोजना की व्यवस्था जल्द होगी। यह सभी फैसले कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में आयोजित जीवन दीप समिति की बैठक में लिए गए। जीवन दीप समिति की बैठक में जिला अस्पताल में चिकित्सों की कमी को दूर करने,मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुविधाओं की बढ़ोतरी करते हुए 17 अलग-अलग बिन्दों पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद सभी प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए मुहर लगाई गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के, सिविल सर्जन श्री सुजॉय मुखर्जी, समिति के सदस्य श्री राजेश माखिजानी, श्री अंकित शर्मा, शासकीय विभागों के सदस्यगण सहित जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने भी आवश्यक चर्चा की। चर्चा में उनके सभी प्रस्तावों पर भी सहमति जताई गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार के केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयास से राज्य शासन ने कवर्धा जिला अस्पताल में डाक्टरों की सुविधा को बढ़ाते हुए एक रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ सहित सात अन्य डाक्टरों भर्ती की मंजरी दी है। चिकित्सों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हालांकि जब तक चिकित्सों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नही हो जाती तब तक जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और उपचार मिल सकें इसके लिए जीवन दीप समिति की बैठक में गहन चर्चा की गई। इस बैठक में जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञां के शनिवार की ओपीडी समय के बाद या अन्य परिस्थितियों में जैसे चिकित्सकों अवकाश अवधि में रहने के पर यहां उपचार में कोई बाधा ना हो इसके लिए कवर्धा शरण के निजी चिकित्सालय के विशेषज्ञों की व्यवस्था के प्रस्ताव पर सहमति दी गई। इसके लिए निजी चिकित्सों के लिए शुल्क भी निर्धारित की जाएगी। मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों को रात्रि ठहरने पर किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उनके परिजनों के लिए 50 अतिरिक्त बेड परिसर के अंदर संचालित धर्मशाला में व्यवस्था कराई जाएगी। यह बेड जिला अस्पताल के ही होगे। यहा बताया गया कि राज्य शासन द्वारा 50 नए बेड उपलबध कराएं जाएंगे। इस नए बेड आने के बाद वर्तमान में लगे बेड खाली हो जाएंगे। इस बेड को मरीजों के संग आने वाले उनके परिजनों के लिए उपयुक्त होगा, इसके लिए उन्हे यह बेड धर्मशाला में लगाई जाएगी। बैठक में 6 नए ठंकी की खरीदी करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा जिला अस्पताल परिसर में गार्डन की व्यवस्था, ईटीपी से निनकले वाले पानी के गार्डन में उपयोग के लिए दो हजार लीटर क्षमता वाले पम्प, पाईपलाईन,ड्रीप-इरिगेशन,स्प्रीकलर इत्यादी की व्यवस्था कराई जाएगी। अस्पताल में आने वाले मरीजों उनके परिजनों और अन्य आंगतुकों को अस्पताल परिसर पर सस्तेदर पर चाय,नास्ता और भोजना की व्यवस्था कराने पर भी चर्चा की गई। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ सलिल मिश्रा, डॉ जायसवाल, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, एवं सभी चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।