भोरमदेव महोत्सव की तैयारियां शुरू, महोत्सव 21, 22 और 23 मार्च का होगा
कलेक्टर ने भोरमदेव मंदिर परिसर में ली अधिकारियों की पहली बैठक
कलेक्टर ने मंदिर परिसर, प्राचीन सरोवर, उद्यान और महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया
कवर्धा- कबीरधाम जिले के एतिहासिक पुरात्व, पर्यटन और जन आस्था के महत्व पर हर साल आयोजित होने वाले भोरमदेव महोत्सव का आयोजन इस वर्ष तीन दिनों का 21, 22 और 23 मार्च को होगा। भोरमदेव महोत्सव की आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने महोत्सव के आयोजन की तैयारी के संबंध में आज मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने विभागवार अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व भी सौपा है। बैठक के बाद महोत्सव की तैयारी के लिए श्री शरण ने अधिकारियों के साथ भोरमदेव मंदिर परिसर, प्राचीन सरोवर, महोत्सव स्थल, हेलीपेड स्थल सहित प्राचीन उद्यान का भी भ्रमण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। यहां बताया गया कि इस भोरमदेव महोत्सव स्थल पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह का आयोजन भी होगा। कलेक्टर ने इसके लिए महिला बाल विकास विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। इस तीन दिवसीय भोरमदेव महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय, राजकीय और स्थानीय कलाकारों के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। वहीं इस महोत्सव में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमां पर अधारित प्रर्दशनी स्टॉल लगाया जाएगा। कलेक्टर ने महोत्सव स्थल के निरीक्षण के साथ-साथ विकास पर अधारित प्रर्दशनी स्थल का चयन किया। उन्होंने अलग-अलग विभागों के लिए 30 स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर श्री जीवन किशोर धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, बोड़ला एसडीएम श्री विनय सोनी सहित सर्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने वर्ष 2020 के तीन दिवसीय भोरमदेव महोत्सव के लिए अलग-अलग विभाग प्रमुखों को अलग-अलग दायितव सौंपे है। सौंपे गए दायित्व इस प्रकार है पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बस स्टैण्ड पर मार्गदर्शन कराना, पार्किंग व्यवस्था, पैट्रोलिंग व्यवस्था, मोबाईल पार्टी की व्यवस्था, सत्कार व्यवस्था, वन विभाग को मंच एवं बैरिकेट्स हेतु आवश्यक बांस-बल्ली की व्यवस्था, अलग-अलग विभाग को भोरमदेव तालाब एवं आस-पास, साफ-सफाई, नौकायन, गोताखोर, जाल की व्यवस्था, कवर्धा भोरमदेव मंदिर प्रांगण, मंच, विश्राम गृह, स्थायी स्वागत द्वार की साफ-सफाई, पुताई, बेरीकेटिंग व हैलीपेड व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता,ग्रा.यां.सेवा संभाग को धर्मशाला मुख्य सड़क से कार्यक्रम स्थल एप्रोच रोड, लक्ष्मण झूला, गार्डन, पत्थर, पिल्हर एवं पुलिया का चिन्हांकन, मरम्मत एवं दुरूस्ती, जल संसाधन विभाग को पर्यटन मण्डल मोटल में व्ही.व्ही.आई.पी भोजन व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बोड़ल, कवर्धा को चिल्फी-भोरमदेव मार्ग, कवर्धा-भोरमदेव मार्ग, बोड़ला-भोरमदेव मार्ग में पड़ने वाले ग्राम पंचायतों के सड़कों पर पेयजल एवं स्वागत द्वार की व्यवस्था, मेला स्थल पर विभागीय प्रदर्शनी की स्टॉल व्यवस्था, आदिम जाति एवं शिक्षा विभाग को आदिवासी बैगा नृत्य का प्रदर्शन का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा संबंधित विभागों को भोरमदेव रेस्ट हाऊस, स्टेज निर्माण साज-सजावट, मोबाईल एम्बुलेस, आपातकालीन चिकित्सा कक्ष, दवाईयाँ, चिकित्सक दल मय स्टाफ की व्यवस्था-मेला स्थल पर, मेला स्थल पर पेयजल व्यवस्था बोरिंग की साफ-सफाई, पानी पाऊच की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था, कवर्धा नगर में स्वागत द्वारा मवेशी बाजार के आस-पास व शहर में साफ-सफाई तथा स्वागत द्वारा निर्माण, फायर बिग्रेड व्यवस्था, मंदिर प्रांगण के बोर्ड पेंटिग, पोस्टर बैनर छपाई, आमंत्रण पत्र छपाई, उद्घोषक, मंदिर एवं मंच में पूजा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारियाँ, विशिष्ट अतिथियों एवं उच्चाधिकारियों, कलाकारों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था, मेला स्थल, मंच, मंदिर एवं रेस्ट हाऊस, भोरमदेव सर्किट हाऊस कवर्धा में समुचित विद्युत व्यवस्था एवं जनरेटर की व्यवस्था, मंदिर प्रांगण की विद्युत व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर अतिविशिष्ट, विशिष्ट अतिथियों व गणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था, मार्गदर्शन, नियंत्रण कक्ष व्यवस्था, तहसीलदार, बोड़ला पर्याप्त संख्या में पटवारी, कोटवार की व्यवस्था सभी शिफ्टों में रखेंगे, विशिष्ट, अतिविशिष्ट एवं कलाकारों की स्वागत व्यवस्था, मंच प्रभारी एवं वालेन्टियर व्यवस्था एवं वाहन व्यवस्था, विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टाल प्रभारी भी बनाए गए है।