कबीरधाम
जिला साहू संघ कबीरधाम का होली मिलन समारोह कल
कवर्धा- जिला साहू संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को दोपहर से भामाशाह परिषर स्थित साहू भवन में जिला स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।जिसमे जिला के सभी तहसील द्वारा फाग गीत की विशेष प्रस्तुति दी जायेगी जिसकी तैयारिया जोर शोर से की जा रही है।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष शीतल साहू ने बताया कि भामाशाह परिषर में जिला स्तरीय समाजिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाना है जहा एक जगह सभी स्वजातीय बंधु उपस्थित रहेंगे वही जिला के सभी तहसील के सदस्यों द्वारा फाग गीत की प्रस्तुति दी जायेगी जिसमे भाग लेने वाले स्वजतियो को उपहार भी दिया जाना है। वही अध्यक्ष शीतल साहू ने जिले के सभी स्वजातीय बन्धुओ से अपील की है अधिक से अधिक संख्या पे पहुचकर इस उत्सव में भाग ले।