रायपुर: समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने आज राजधानी के फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित अपने निवास में दिव्यांग हितग्राहियों को उत्थान अनुदान (सब्सिडी) का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। इसमें रायपुर जिले के 4, कबीरधाम जिले के 6 और मुंगेली जिले के 3 दिव्यांग शामिल हुए। राज्य में पहली बार सरकार द्वारा नियमित ऋण पटाने वाले 81 हितग्राहियों को ऋण की पूर्ण अदायगी पर 6 लाख 46 हजार रूपये की छूट स्वीकृत की है। दिव्यांग हितग्राहियों द्वारा लोन की पूरा अदायगी पर उन्हें ब्याज राशि का 25 प्रतिशत उत्थान सब्सिडी के रूप में प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम द्वारा दिव्यांगजन को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किया गया था। सब्सिडी का चेक पाकर दिव्यांगजन के चेहरे खिल उठे।
Related Articles
कबीरधाम : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने त्यागा अन्न जल, स्वास्थ्य लाभ के लिए आज से समर्थक करेंगे हर गांव में हनुमान चालीसा का पाठ
June 7, 2022
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : सीएम हाउस में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू, टिकट वितरण की अटकलें तेज
October 10, 2023